तिगरी गंगा मेले में आज दीपदान से जगमगाएंगे घाट: 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे, कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां पूरी
                 
              
                Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आयोजित तिगरी गंगा मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगलवार तक करीब 25 लाख श्रद्धालु मेले में पहुंच चुके हैं, जबकि कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान के लिए 10 से 15 लाख और श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एनएच-9 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद
मेले में आस्था के संग मनोरंजन का संगम
तिगरी गंगा मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बना हुआ है। श्रद्धालु चाट-पकौड़ी, छोले-भटूरे और अन्य व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। वहीं बच्चे और परिवार झूले, खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल होकर उत्सव का आनंद उठा रहे हैं। गंगा तट पर स्नान के बाद श्रद्धालु रेतीली धरती पर बैठकर धार्मिक गीतों और भजन में लीन नजर आ रहे हैं
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विशेष पूजन
आज शाम से गंगा किनारे दीपदान का पवित्र अनुष्ठान शुरू होगा। श्रद्धालु सूर्यास्त के समय अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए दीप प्रवाहित करेंगे। दीपों की अनगिनत लौ से जब गंगा तट जगमगाएगा, तो दृश्य ऐसा होगा मानो आकाश के तारे धरती पर उतर आए हों।
कुरुक्षेत्र से जुड़ी है दीपदान की पौराणिक कथा
धार्मिक मान्यता के अनुसार, द्वापर युग में कुरुक्षेत्र युद्ध के बाद जब असंख्य योद्धाओं के शव मैदान में पड़े थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को गंगा तट पर दीपदान करने की सलाह दी थी, ताकि सभी आत्माओं को शांति मिले। उसी परंपरा को आज भी कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर निभाया जाता है, जिसे कार्तिक पूर्णिमा से पहले का पवित्र दीपदान दिवस कहा जाता है।
