बागपत: सीबीएसएम पब्लिक स्कूल प्रबंधक को कुख्यात बदमाश से रंगदारी व जान से मारने की धमकी
बागपत। जिले के दोघट थाना क्षेत्र में स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल भड़ल के प्रबंधक कृष्णपाल राणा ने कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है। आरोप है कि ढाका ने फोन पर उनसे रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी।
स्कूल में मौजूद भाकियू अराजनैतिक के मंडल सचिव नरेशपाल पंवार ने भी उसी नंबर पर कॉल की। बातचीत के दौरान ढाका ने उनसे कहा कि कृष्णपाल ने उसके पैसे नहीं दिए, जबकि वह बिजरोल की जमीन दिलाने में मदद कर चुका है। उसने धमकी दी कि चाहे किसी अधिकारी के पास चले जाओ, वह इस मामले को नहीं छोड़ेगा।
इस घटना के बाद से कृष्णपाल राणा और उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें और उनके परिवार को लगातार खतरे का अहसास हुआ।
थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय लोग भी इस घटना को गंभीरता से देख रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए। कृष्णपाल राणा ने कहा कि ऐसी घटनाओं से स्कूलों और शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
