संभल में गंगा मेले पर दो जिलों की पुलिस आमने-सामने | ट्रैफिक विवाद पर मचा हंगामा
संभल। जनपद संभल में चल रहे प्रसिद्ध गंगा मेले के दौरान आज एक अप्रत्याशित और अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात दो अलग-अलग जिलों की पुलिस टीमें आपस में ही भिड़ गईं। यह घटना दोनों जिलों की पुलिस के बीच आपसी तालमेल की कमी को उजागर करती है।
दरअसल, यह पूरा विवाद रूट डायवर्जन और मेले के यातायात नियंत्रण को लेकर खड़ा हुआ। बुलंदशहर जिले की अनूपशहर पुलिस और संभल जिले की रजपुरा पुलिस के बीच सीमा पर ही तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर अनूपशहर पुलिस ने संभल की सीमा पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। अचानक वाहनों के रोके जाने से नेशनल हाईवे पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिससे गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोनों जिलों की पुलिस के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थिति बिगड़ती देख संभल की रजपुरा पुलिस तत्काल एक्शन में आई। रजपुरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा विवाद इस बात को लेकर था कि मेले की तरफ आने वाले वाहनों को किस पॉइंट से और किस मार्ग से डायवर्ट किया जाए।
