मुजफ्फरनगर में सिंचाई विभाग के जेई को कीचड़ में घसीटा, सफाई में लापरवाही पर भड़के थे ग्रामीण
मुजफ्फरनगर। खतौली में रजवाहे की सफाई में लापरवाही को लेकर मंगलवार को बड़ा बवाल हो गया। नाराज ग्रामीणों और किसान नेताओं ने निरीक्षण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) सचिन पाल को पकड़कर कीचड़ में घसीट दिया।
इस दौरान किसान नेता अंकुश चौधरी ने जेई के गले में हाथ डालकर उन्हें सिल्ट और कीचड़ में घुमाया। मौके पर मौजूद लोगों ने जेई को रोकने के बजाय वीडियो बनाते रहे। बताया जा रहा है कि भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल भी घटना के दौरान मौके पर मौजूद थे।
घटना की शुरुआत सोमवार को हुई जब सिंचाई विभाग की टीम ने खतौली भुड़ क्षेत्र से गुजरने वाली रजवाहे की सफाई करवाई थी। ग्रामीणों के मुताबिक, विभागीय कर्मियों ने रजवाहे से निकली सिल्ट और गंदगी को हटाने के बजाय सड़क किनारे ही छोड़ दिया। इससे बदबू और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि जेई सचिन पाल को कई बार फोन कर सफाई कराने की मांग की गई, लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की। किसान रामवीर सिंह ने बताया कि जेई फोन तक नहीं उठाते थे और अभद्र भाषा में बात करते थे। इसी के बाद ग्रामीणों ने उन्हें सबक सिखाने का निर्णय लिया।
किसान नेता अंकुश प्रधान ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से सफाई में लीपापोती की जाती है। कई बार रात के समय दिखावे के तौर पर काम कर दिया जाता है, जिससे सुबह गांवों में गंदा पानी भर जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक, जब उन्होंने अपने खर्चे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से सिल्ट हटवाने की बात कही तो ठेकेदार और कर्मचारियों ने दो हजार रुपये की मांग कर दी।
भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल ने कहा कि भाजपा सरकार में भी अगर अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी से काम नहीं करेंगे तो जनता सड़कों पर उतरेगी। वहीं, किसान नेता अंकुश प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सफाई नहीं हुई तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी। फिलहाल विभागीय अधिकारी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
