मेरठ-बागपत: वायु प्रदूषण रोकने के लिए 248 औद्योगिक इकाइयों को सीपीसीबी ने ऑनलाइन मॉनिटरिंग नोटिस जारी
मेरठ। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए करीब 248 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किया है। इन सभी 248 औद्योगिक इकाइयों को ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के लिए 10 दिन का समय दिया है। यानी 15 नवंबर तक इन औद्योगिक इकाइयों को अपने यहां ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने होंगे। इसी के साथ जहां पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगे हुए हैं वहां पर उनको अपग्रेड करना होगा।
एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अब गंभीरता के साथ पहल की है। इसके लिए सीपीसीबी ने मेरठ की 110 और बागपत के 138 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी की है। उन्होंने इन सभी औद्योगिक इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं कि चिमनी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाना जरूरी होगा। जिस उद्योग में पहले से सिस्टम लगा है, उसे नए मानक के अनुसार अपडेट करना होगा। इसके लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है।
अभी औद्योगिक इकाइयों से सिस्टम के माध्यम से जुटाया गया प्रदूषण का डाटा एजेंसी के माध्यम से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा जाता था।
अब सीपीसीबी ने निर्देश दिए हैं कि वायु एवं जल प्रदूषण का डाटा सीधे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा जाएगा और उसकी 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। इंडस्ट्री से कितना उत्प्रवाह निकल रहा है और किस कैटेगरी में उद्योग चल रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किया गया है।
इसी के साथ सीपीसीबी ने पेपर मिल, शुगर फैक्ट्री, डिस्टलरी, मेटल इकाई, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट आदि में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम को प्रोटोकॉल के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। जिसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली द्वारा 24 घंटे की जाएगी।
