जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ‘धूम मचाले’ पर मनाया जश्न
नई दिल्ली। न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहले मुस्लिम मेयर के तौर पर नाम दर्ज कराने वाले जोहरान ममदानी ने अपनी जीत का जश्न बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘धूम मचाले’ पर मनाया। जैसे ही ममदानी ने अपनी स्पीच पूरी की, पीछे फिल्म ‘धूम’ का गाना बजा और वहां मौजूद भीड़ झूम उठी।
जीत की घोषणा के बाद अपने भाषण में ममदानी ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक वंश को हिला दिया है और अब सबके लिए राजनीति का नया दौर शुरू हो रहा है। भाषण के खत्म होते ही उनके पीछे ‘धूम मचाले’ बजा और मंच पर उनकी पत्नी रमा दुवाजे और मां, प्रसिद्ध फिल्ममेकर मीरा नायर मौजूद थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह नजारा देखकर फैंस खुशी में झूम उठे। कई यूजर्स ने इसे आइकॉनिक मोमेंट बताया और ममदानी की स्टाइलिश जीत पर तारीफ की।
जोहरान ममदानी की जीत न केवल अमेरिका बल्कि भारत के लिए भी गर्व का पल है। वे फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं, जिन्होंने ‘सलाम बॉम्बे’ और ‘मॉन्सून वेडिंग’ जैसी अंतरराष्ट्रीय हिट फिल्में बनाई हैं।
ममदानी की सफलता ने एक बार फिर साबित किया कि मेहनत और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है, चाहे वह बॉलीवुड का मंच हो या न्यूयॉर्क सिटी हॉल।
