सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गये माल को बेचकर प्राप्त धनराशि 18000 रूपये नगद बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेेज दिया है।
थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 8 अक्टूबर को वादी मौ.सावेज पुत्र मौ.इमरान निवासी कस्बा व थाना नागल की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी के प्लाट से अनाज व सरसो चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मंे थाना कोतवाली मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग व गश्त के दौरान मुकदमें मे वाँछित चल रहे आरोपी रणधीर उर्फ बिल्लू पुत्र राकेश शर्मा निवासी बाल्मीकि कॉलोनी पुराना कलसिया रोड खाता खेड़ी थाना मंडी को खाता खेड़ी मेन रोड पर परवेज की आरा मशीन के आगे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के अनाज को बेचकर उसे प्राप्त 18000 रुपये नगद बरामद कर लिये। पूछताछ में दबोचे गये आरोपी रणधीर ने बताया कि यह जो रुपए मेरे पास मिले हैं यह गेहू और सरसों को बेच कर मिले हुए रुपयों में से बचे है।