मुजफ्फरनगर में ऑनलाइन टेंपल बुकिंग बनी महंगी, महिला के खाते से उड़ाए 12 लाख, एक गिरफ्तार
एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने प्रेस वार्ता में घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि ₹9 हजार का ऑनलाइन टेंपल बुक करने के बाद विभिन्न माध्यमों से उनसे कुल ₹12 लाख की धोखाधड़ी की गई है।
शातिर ठगों ने महिला को शुरुआत में जीएसटी, एसजीएसटी (SGST) और सीजीएसटी (CGST) के भुगतान का झांसा देकर ठगी की।
जब महिला ने इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, तो ठगों ने एक और शातिर तरीका अपनाया। उन्हें 'आरबीआई समाधान पोर्टल' के नाम से एक नंबर प्राप्त हुआ। महिला ने उस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, और इस बहाने से भी उनके साथ ₹2 लाख की और धोखाधड़ी कर ली गई।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरबीआई समाधान पोर्टल के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति के नंबर को एनालाइज़ किया। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने बुलंदशहर निवासी पुष्पेंद्र सिंह चौहान (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया आईफोन 14th भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बरामद मोबाइल की जांच की तो पता चला कि एनसीआर पोर्टल पर पुष्पेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ ऐसी ही 10 अन्य शिकायतें भी दर्ज हैं।
एसपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का कोई पुराना गंभीर आपराधिक इतिहास नहीं मिला है, हालांकि उसने अलीगढ़ पुलिस द्वारा एक बार पकड़े जाने की बात स्वीकार की है। यह गिरफ्तारी साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
