CM योगी का बड़ा ऐक्शन! माफिया मुख्तार अंसारी की ज़मीन पर बने गरीबों के घर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐतिहासिक संदेश दिया। उन्होंने कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध रूप से कब्ज़ा की गई ज़मीन पर बनाए गए 72 किफायती फ्लैटों का लोकार्पण किया और खुद लाभार्थियों को उनके सपनों के आशियाने की चाबियाँ सौंपीं।
लखनऊ के सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत निर्मित इन फ्लैटों का आवंटन आज किया गया। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 10 लाभार्थियों को अपने हाथों से चाबियाँ और आवंटन पत्र सौंपे। कुल 72 जरूरतमंद लोगों को यह नया आवास दिया गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया और एक जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सीएम योगी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आज कार्तिक पूर्णिमा जैसे शुभ और पावन दिन पर वह जरूरतमंदों को उनका अपना घर सौंप रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में माफिया और अपराधियों पर तीखा हमला बोला और इसे केवल आवास वितरण नहीं, बल्कि एक सशक्त चेतावनी करार दिया।
मुख्यमंत्री ने साफ़ कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं का युग समाप्त हो चुका है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी:
"जो गरीब, व्यापारी या सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करेगा, उसका भी यही हाल होगा जो यहाँ और प्रयागराज में हुआ। ये माफिया किसी के नहीं, ये समाज और बहन-बेटियों के लिए खतरा हैं। जो अब भी माफिया के साथ खड़े हैं, वे अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं!"
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 60 लाख से अधिक लोगों को आवास दिए जा चुके हैं।
सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपी में हर गरीब को घर मिलेगा। उन्होंने संकल्प दोहराया कि "जब माफिया की ज़मीन खाली होगी, तो उस पर गरीब का घर खड़ा होगा।"
