संभल में बंदरों के आतंक से कच्ची छत गिरी, 27 वर्षीय युवती की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत
Sambhal News : संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के नगला लीडर गांव में मध्यरात्रि के समय बंदरों के झुंड ने एक कच्ची मकान की छत पर हमला कर दिया। छत के नीचे सो रही 27 वर्षीय वशु राठौर मलबे में दब गई और उसकी मौत हो गई।
घटना का समय और हालात
मलबा हटाने का प्रयास
परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत मलबा हटाना शुरू किया। लेकिन जब तक वशु को बाहर निकाला गया, दम घुटने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया।
परिवार में मातम
वशु की मां राशना देवी और भाई-बहन आदित्य, सौम्या और निशु राठौर का रो-रोकर बुरा हाल है। वशु अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। परिवार और गांववालों ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया।
गांव में बंदरों का आतंक
मृतक के पिता कुलदीप राठौर और ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। महिलाएं खाना बनाने और घर के कामकाज में परेशान हैं। प्रधान, सचिव और अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि बंदरों के लगातार उत्पात से गांव की सामान्य जीवनशैली प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
