मेरठ में हस्तिनापुर मखदुमपुर मेले का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मेरठ। जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह एवं एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा ने थाना हस्तिनापुर क्षेत्रान्तर्गत आयोजित मखदुमपुर मेले का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान मेले में लगाए गए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम), गंगा घाटों, मिशन शक्ति केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र, चिकित्सा शिविर, यातायात व्यवस्था एवं अस्थायी पार्किंग स्थलों का गहन निरीक्षण किया।
अधिकारियों द्वारा गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। घाटों पर सफाई व्यवस्था, वॉच टावर की स्थिति, प्रकाश व्यवस्था एवं फिसलन रोकने के उपायों को देखा गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु फ्लड प्लाटून, गोताखोर टीम एवं जल पुलिस की विशेष तैनाती की गई है, जो लगातार घाटों पर निगरानी रख रही हैं।
इसके अतिरिक्त, मेले में फायर ब्रिगेड की टीमों को भी रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है, जो पूरे मेला क्षेत्र में अग्निशमन हेतु सजग व तत्पर हैं। अग्निशमन वाहनों, फायर टेंडर, वाटर बाउजर एवं फायर कर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी द्वारा भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया गया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा मेले में मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर चाक-चौबंद रखी जाए, किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या भीड़भाड़ की स्थिति न उत्पन्न होने पाए तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु मेले के आस-पास के मार्गों पर आवश्यक ट्रैफिक डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई। एसएसपी द्वारा यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पैदल मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा भीड़ प्रबंधन हेतु निर्धारित रूट प्लान के अनुसार ड्यूटी का कड़ाई से पालन कराया जाए। डीएम द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि मेले के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, बिजली व्यवस्था एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं निरंतर संचालित रहें, जिससे श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
