मेरठ सीसीएसयू परिसर में छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला, हिस्ट्रीशीटर अक्षय बैसला समेत तीन नामजद
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) परिसर में देर रात छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर अक्षय बैसला ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र आर्यन पर फायरिंग की और चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल छात्र के परिजनों की तहरीर पर हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं में तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने एक मंत्री का नाम लेते हुए जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को अस्पताल भिजवाया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी अक्षय बैसला हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी विश्वविद्यालय में कई घटनाओं में शामिल रह चुका है। कुछ समय पहले उस पर विवि परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगाया गया था। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
