मेरठ में सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत, दो दिन पहले हुआ था हादसा, शामली के थे निवासी
मेरठ। शहर के ट्रैफिक विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर मिंतर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। दो दिन पहले वह शामली से लौटते समय हादसे का शिकार हुए थे। बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
बुधवार सुबह करीब 9 बजे इलाज के दौरान मिंतर सिंह ने दम तोड़ दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी सुदेश देवी, दो बेटे सौरभ और गौरव, तथा बेटी टीना हैं — तीनों की शादी हो चुकी है। परिवारजन अस्पताल पहुंचकर बेसुध हो गए।
ट्रैफिक प्रभारी संतोष कुमार सिंह और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी कराने में जुटे रहे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ रेंज के 43 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था, जिनमें ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मिंतर सिंह को भी “सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न” मिला था। हाल ही में यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश थे।
