मेरठ में कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
मेरठ/हापुड़। आज मेरठ के मखदूमपुर और गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जारी है। स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। मेला स्थल के साथ ब्रजघाट और पूठ में 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी हो रही है।
गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले का मुख्य स्नान जारी है। मेला स्थल के साथ ही ब्रजघाट और पूठ में 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। बुधवार की सुबह ब्रह्म काल से पूर्णिमा स्नान आरंभ हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिसकर्मियों को अलग-अलग प्वाइंटों पर तैनात किया है।
पुलिस अधिकारियों की तैनाती
मेले में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। उनके साथ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। वे मेला क्षेत्र में बारीकी से नजर रख रहे हैं। सदर बाजार, मीना बाजार में बिना वर्दी के महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई है।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के देखते हुए मंगलवार की सुबह से ही हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू करा दिया गया। अमरोहा और हापुड़ की तरफ से आए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया। वहां, बहुत से चालकों ने अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर हाईवे किनारे रोक लिया है। उन्हें भी दूसरे रास्तों से गंतव्यों के लिए भेजा जा रहा है।
