प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली देहात थाना अंतर्गत प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात काे सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।
काेतवाली देहात थाना प्रभारी ने बुधवार काे बताया कि मृतकाें की पहचान विश्वनाथगंज थाना क्षेत्र के नरहर पट्टी गांव निवासी महेंद्र कुमार विश्वकर्मा (35) और मिथिलेश विश्वकर्मा (22) के रूप में हुई है। दोनों भाई सोलर पैनल लगाने का काम करते थे। बीती रात मंगलवार काे काम खत्म करके माेटर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग धारूपुर राहुल सीमेंट एजेंसी के सामने एक चार पहिया वाहन की चपेट में आकर दाेनाें की माैत हाे गई।
हादसे की सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी पुलिस ने मृतकाें की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार काे देते हुए शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनाें की तहरीर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
