जयपुर में कार नंबर के लिए 31 लाख की बोली, पिता ने बेटे की ऑडी Q8 के लिए खरीदा सबसे महंगा वीआईपी नंबर
जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में लग्जरी कारों और वीआईपी नंबरों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जयपुर आरटीओ प्रथम में हुई ऑनलाइन नीलामी में एक पिता ने अपने बेटे की तीन करोड़ रुपये की ऑडी क्यू-8 (Audi Q8) के लिए 31 लाख रुपये खर्च कर वीआईपी नंबर खरीदा।
जानकारी के अनुसार नीलामी के दौरान कई घंटों तक बोली लगती रही और आखिरकार 31 लाख रुपये में यह नंबर राहुल तनेजा के नाम हो गया। यह पहला मौका नहीं है जब राहुल तनेजा ने किसी लग्जरी कार के लिए महंगा नंबर खरीदा हो।
साल 2018 में उन्होंने अपनी जगुआर एक्सजेएल के लिए भी यही नंबर आरजे 45 सीजी 0001 सोलह लाख रुपये में खरीदा था। वहीं 2011 में उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज के लिए आरजे 14 सीपी 0001 नंबर दस लाख रुपये में लिया था।
नवीनतम नीलामी में इस रिकॉर्ड बोली ने जयपुर में बढ़ते लक्जरी कार प्रेम और विशिष्टता की चाह को एक बार फिर उजागर कर दिया है। शहर में अब वाहन का नंबर भी प्रतिष्ठा और स्टेटस का प्रतीक बन चुका है।
