नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 7 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में, तीन की आत्महत्या से तथा एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में। संबंधित थानों की पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमी के धोखे से परेशान अधिवक्ता युवती ने की आत्महत्या थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-105 में रहने वाली एक अधिवक्ता युवती ने आज अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला है कि युवती का एक अधिवक्ता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने शादी का झांसा देकर उसको धोखा दिया। इस बात को युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई तथा उसने आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक ठेकेदार सेक्टर-105 के बी-ब्लॉक में रहते हैं। उनकी 24 वर्षीय बेटी कुमारी प्रीति पेशे से अधिवक्ता थी। उसका अभिप्राय नामक एक अन्य अधिवक्ता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात उसके घर वालों को भी पता थी। अभिप्राय ने प्रीति से शादी का वादा किया, लेकिन उसने अब शादी करने से इंकार कर दिया। इस बात से परेशान प्रीति ने आज अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच के दौरान पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
चौथी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, अस्पताल में मौत
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियापुर गांव में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार होशियापुर गांव में रहने वाले राहुल पुत्र सहदेव उम्र 22 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर की चौथी मंजिल से नीचे को छलांग लगा दिया। इस घटना में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सुचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मृतक के परिजनों से आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लग रही है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाला था, तथा वर्तमान समय में होशियापुर गांव में किराए के मकान पर रहता था।
बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से टेलर मास्टर की मौत
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जीशान पुत्र मोहम्मद कय्यूम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता मोहम्मद कय्यूम सेक्टर-57 के ए- ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में सिलाई का काम करते थे। पीड़ित के अनुसार पिता साइकिल पर सवार होकर देर रात को अपने घर की तरफ लौट रहे थे। सेक्टर-55 के रेडिसन होटल के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं साइकिल में टक्कर मार दिया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठेली पर मूर्छित अवस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति की मौत
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि हरौला गांव में एक व्यक्ति ठेली पर मूर्छित अवस्था में सब्जी मंडी के पास मिला। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का नाम खुशीराम है। वह मूल रूप से जनपद उन्नाव का रहने वाला था। उक्त व्यक्ति की मौत नशीले पदार्थ के ज्यादा सेवन करने से या बीमारी के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
अनियंत्रित बाइक कार से टकराई, एक की मौत
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि कृपा शंकर उम्र 35 वर्ष जो की ए-105 सेक्टर-10 में काम करता था। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकला। इसी बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर आज सुबह को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-105 के सी- ब्लॉक में मध्य प्रदेश के रहने वाले गोपाल काशी अपनी पत्नी रेखा के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि बीती रात को उन्होंने अपने घर के बरामदे से निकली हुई सरिया मंे अपनी पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह पता चला है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर रात को विवाद हुआ था। उसके काद शख्स ने आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी पत्नी से आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी।
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौतथाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि वाजिद अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली के सरोजिनी नगर में रहता है। पीड़ित के अनुसार 31 अक्टूबर की रात को उसका भाई तौकीर व उसका दोस्त असगर सेक्टर-63 से काम करके पैदल घर जा रहे थे, तभी एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। दोनों इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एसजेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। वहां पर उपचार के दौरान तौकीर की मौत हो गई, जबकि असगर की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।