संभल में बायो ऑर्गेनिक्स पर 116 घंटे की IT रेड खत्म: दस्तावेज जब्त, ऑफिस सील, टीमों की वापसी से मजदूरों में राहत
                 
              
                IT Raid Sambhal: संभल जिले में गोयल ग्रुप की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स असमोली यूनिट और धामपुर शुगर मिल रजपुरा में आयकर विभाग की लंबी चली छापेमारी आखिरकार समाप्त हो गई। असमोली यूनिट में 116 घंटे और रजपुरा मिल में 108 घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद IT टीमें गुरुवार देर रात परिसर से रवाना हो गईं। दोनों स्थानों पर एक-एक कार्यालय को सील किया गया है। हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी केवल दिल्ली और लखनऊ स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय से ही जारी की जाएगी।
29 अक्टूबर की सुबह से शुरू हुआ था अभियान
अकाउंट व प्रबंधन कार्यालय सील, लैपटॉप और डिवाइस की गहन जांच
छापेमारी के दौरान अकाउंट सेक्शन और प्रबंधक कार्यालयों के कई हिस्सों को सील कर आयकर अधिकारियों ने दस्तावेज, लैपटॉप, हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खंगाला। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती चरण में ही विभाग को कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल डेटा सामग्री मिली है, जिसे आगे की जांच के लिए Delhi एवं Lucknow टीम को भेजा गया है। हालांकि, आधिकारिक स्तर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
गन्ना पेराई सत्र से पहले कार्रवाई ने किसानों और मजदूरों को चिंता में डाला
छापेमारी ऐसे समय की गई जब 10 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने वाला था। अचानक हुई इस कार्रवाई से किसानों, ट्रांसपोर्टरों, ठेकेदारों और मिल में काम करने वाले मजदूरों में अनिश्चितता और चिंता बढ़ गई थी। कई किसानों ने आशंका जताई थी कि छापेमारी का असर समय पर गन्ना भुगतान और पेराई कार्यक्रम पर पड़ सकता है, हालांकि मिल प्रशासन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
कई सेक्टरों में सक्रिय है धामपुर ग्रुप
धामपुर शुगर मिल न केवल चीनी उत्पादन बल्कि रसायन, एथेनॉल, बिजली सह-उत्पादन और हर्बल उत्पादों के बड़े कारोबार में भी सक्रिय है। इसकी चीनी का विदेशों में निर्यात भी किया जाता है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने इन सभी क्षेत्रों से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों को भी बारीकी से जांचा। 100 घंटे से अधिक चली इस कार्रवाई के निष्कर्षों को लेकर अभी तक न तो विभागीय अधिकारियों और न ही मिल प्रबंधन द्वारा आधिकारिक बयान दिया गया है।
