गाजियाबाद में कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया, 8 आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद से कफ सिरप की सप्लाई कर रहे थे। मेरठ रोड पर स्थित मछली गोदाम परिसर में बरेली-गोरखपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम से कुल 1150 पेटी कफ सिरप बरामद की गई, जिनमें 850 पेटी Eskuf और 300 पेटी Phensedyl शामिल हैं। प्रत्येक पेटी में 100 मिलीलीटर की शीशी थी, जिससे कुल 15,73,500 लीटर कफ सिरप बरामद हुआ।
कफ सिरप में कोडीन होता है, जो मादक द्रव्य की श्रेणी में आता है। आरोपियों के पास इसके लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। बरामद माल का कुल मूल्य लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपये बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी हैं: सौरव त्यागी (मुख्य आरोपी), शादाब, शिवकांत उर्फ शिव, संतोष भडाना, अम्बुज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, दीपू यादव और सुशील यादव। सौरव त्यागी द्वारा पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि भारत और बांग्लादेश में कफ सिरप का दुरुपयोग किया जाता है और NCR क्षेत्र में इसे एकत्रित कर बांग्लादेश भेजा जाता था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी ने बताया कि सौरव त्यागी के पास RS फार्मा फर्म का लाइसेंस था और उसने फर्जी फार्मा कंपनियों के माध्यम से कफ सिरप खरीदकर गोदामों में स्टोर कराया। इसके बाद ट्रकों में छिपाकर झारखंड, बंगाल, असम और अन्य राज्यों में भेजा जाता था। गिरफ्तार शादाब और शिवकांत मुख्य रूप से ट्रक लोडिंग और रिकॉर्ड बनाए रखने में शामिल थे।
इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने कफ सिरप तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
