मुजफ्फरनगर: प्रेम-प्रसंग में युवक सौरभ उर्फ सोनू की हत्या का खुलासा, प्रेमिका के पिता सहित 7 गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 1 नवंबर को खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सौरभ उर्फ सोनू की गोली मारकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता कंवरपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई। जांच के बाद खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश सौरभ की प्रेमिका के पिता मेहरबान उर्फ वीर सिंह ने रची थी।
एसएसपी वर्मा ने बताया कि कई बार मना करने के बावजूद जब सौरभ प्रेमिका से संपर्क नहीं तोड़ रहा था, तब मेहरबान सिंह ने अपने परिचित दानिश को एक लाख रुपये की सुपारी दी। साजिश के तहत दानिश ने सौरभ को फंसाने की योजना बनाई। उसने पहले एक हजार रुपये में अपना मोबाइल सौरभ के पास गिरवी रखकर भरोसा जीत लिया और फिर उसे रकम लौटाने के बहाने गांव के बाहर बुलाया।
जैसे ही सौरभ मौके पर पहुंचा, दानिश उसे पार्टी करने के बहाने थोड़ा आगे ले गया। वहां पहले से मौजूद उसके साथी वंश, अलीशान, अंशुल और अन्य ने पीछे से चाकू से गर्दन पर वार किया। घायल सौरभ को ईंख के खेत में ले जाकर चाकुओं से गोदने के साथ गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी—मेहरबान उर्फ वीर सिंह, अंशुल, दानिश, वंश और अलीशान—मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। इनके दो अन्य साथी पवन (खेड़ी फिरोजाबाद) और अक्षय (हरिपुरम, कूकड़ा) को भी अलग से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से पांच तमंचे और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
