देवबंद (सहारनपुर)। एनकाउंटर के डर के चलते हत्या के दो अभियुक्त आज देवबंद थाने पर हाथ ऊपर करके पहुंचे और देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने
बताया कि 21/ 10/2025 को राजूपुर दूधली के पास पानी के नाले में एक 22 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।
जिसकी पहचान अभिषेक पुत्र नरेश निवासी सिंधवली थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर के रुप में हुई थी। पुलिस जांच में पता चला था कि इसकी मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई है। अभिषेक की मृत्यु के संबंध में अभिषेक के पिता नरेश पुत्र सोहनवीर निवासी सिंधवली थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर की ओर से थाना देवबन्द पर मुकदमा अपराध संख्या 933/2025 धारा 103(1)/238/(B)/61 (2) अ bns पंजीकृत कराया था। उक्त मामले की गहनता से विवेचना की गयी। जिसमें अभियुक्त पिंकेश उर्फ़ काला पुत्र फूल सिंह (30 वर्ष) निवासी मिरगपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर व सत्यम पुत्र आजाद (29 वर्ष) निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर के नाम प्रकाश में आये।
उपरोक्त दोनों अभियुक्त
आज दोपहर देवबंद थाने पर हाथ ऊपर करके पहुंचे और उनके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पिंकेश की पत्नी के मृतक अभिषेक से अवैध संबंध थे और दोनों भागने की फिराक में थे। पिंकेश और सत्यम ने पहले पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन दो छोटे बच्चों के कारण उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और अभिषेक की हत्या करने का फैसला किया।
सरेंडर करने वाले दोनो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने अभिषेक को टायर पंचर की दुकान पर शराब पिलाई और भांग का नशा कराकर मोटर साइकिल पर बैठाकर राजूपुर दुधली के बीच पानी के नाले में फेंक दिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अभिषेक को पानी में फेंकने के बाद नीचे उतरकर देखा कि वह मर गया है और फिर वापस मुजफ्फरनगर चले गए।
आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।