खतौली में भाजपा नेता के फुटवियर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा
रात 2 बजे शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा; पुलिस, फायर ब्रिगेड और मोहल्ले वालों की मदद से आग पर पाया गया काबू
खतौली (मुजफ्फरनगर)। खतौली कस्बे में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात एक बड़ा अग्निकांड हो गया, जिसमें एक प्रमुख फुटवियर व्यापारी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र जैन 'गुल्लू' के गोदाम में रखा करोड़ों का माल जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
रात के अंधेरे में धुआँ, मोहल्ले में मचा हड़कंप
घटना मोहल्ला मिट्ठूलाल की है, जहाँ नरेंद्र जैन गुल्लू ने अपना जूते-चप्पलों का बड़ा गोदाम बना रखा है। मंगलवार-बुधवार की रात लगभग दो बजे के करीब, आस-पास के परिवारों ने अचानक गोदाम से धुआँ निकलता देखा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग आनन-फानन में अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए।
सभासद और युवाओं की तत्परता
स्थानीय निवासियों ने तत्काल इस भयावह घटना की सूचना वार्ड सभासद असद शालू को दी। सभासद असद शालू ने बिना समय गंवाए मोहल्ले के जागरूक युवाओं को साथ लिया और आग पर काबू पाने के शुरुआती प्रयास शुरू कर दिए। उनकी इस तत्परता की वजह से आग को अन्य घरों या आस-पास के क्षेत्रों में फैलने से रोकने में काफी मदद मिली।
पुलिस और दमकल की त्वरित कार्रवाई
जूते-चप्पलों के गोदाम में आग लगने की खबर मिलते ही, कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई धर्मेंद्र कुमार तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुँचकर कोतवाली पुलिस और स्थानीय युवकों के सहयोग से आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, फायर ब्रिगेड आग की लपटों पर काबू पाने में सफल रही।
शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा कारण
प्रारंभिक जांच के अनुसार, गोदाम में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होना बताया जा रहा है। व्यापारी नरेंद्र जैन गुल्लू ने बताया कि आग की चपेट में आकर उनका कई लाख रुपये का फुटवियर का रिटेल और हॉल सेल का माल पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
पुलिस ने घटना का साक्ष्य संकलन कर लिया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। स्थानीय सभासद असद शालू और मोहल्ले के युवाओं के सहयोग की सर्वत्र सराहना की जा रही है, क्योंकि उनकी तत्परता ने एक बड़े नुकसान को होने से टाल दिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
