अमेठी में हृदय विदारक घटना: पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठेगी पति-पत्नी की अर्थी
शादी को पूरा नहीं हुआ था एक साल; पूरा मोहल्ला शोक में डूबा
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जायस कस्बे से एक अत्यंत मार्मिक और हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ मोहल्ला निखई में पत्नी की मृत्यु के कुछ ही घंटों बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना ने एक बार फिर प्रेम की शक्ति को दर्शाते हुए पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। अब इस नवविवाहित जोड़े की अर्थी एक साथ उठेगी।
गर्भावस्था में बिगड़ी पत्नी की हालत
मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला निखई निवासी ज्योति (20), जो आठ माह की गर्भवती थीं, उन्हें मंगलवार दोपहर अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उन्हें तत्काल संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर, गौरीगंज लेकर पहुँचे। वहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए देर रात उन्हें एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। रायबरेली पहुँचते ही डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की जुदाई सहन न कर सका पति
पत्नी की मृत्यु की खबर सुनते ही पति आकाश (22) बुरी तरह से टूट गए। परिवार वालों के अनुसार, आकाश इस सदमे को सहन नहीं कर पाए। उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था और वे लगातार अपनी पत्नी ज्योति की तस्वीर को देखकर रोते रहे। इस गहरे सदमे के कुछ ही घंटों बाद, बुधवार को उनकी भी दुखद मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने आकाश की मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना (Cardiac Arrest) बताया है।
टूट गई एक साल भी पूरी न हुई खुशहाल जोड़ी
आकाश नगर की एक दुकान पर काम करते थे और उनकी ज्योति से शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। दोनों की जोड़ी मोहल्ले में बेहद खुशहाल मानी जाती थी। शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि नियति ने दोनों को एक साथ छीन लिया। आकाश अपने पाँच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे।
पुत्र और बहू को खोने के गम में माँ तारावती और पिता सत्य प्रकाश का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि दोनों की अर्थी एक साथ उठने की खबर से पूरा इलाका गमगीन है।
जायस थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मौत की सूचना मिली है। हालाँकि, परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
यह दुखद घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सच्चे रिश्तों की डोर इतनी गहरी होती है कि सांसें भी एक-दूसरे का इंतज़ार करती हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
