मुज़फ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ डेढ़ दर्जन मुकदमों में वांछित बावरिया गैंग का कुख्यात सदस्य
मुजफ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत, मुजफ्फरनगर पुलिस को मंगलवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Police Encounter) में बावरिया गैंग का एक कुख्यात और अंतरजनपदीय वांछित सदस्य घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात थाना बुढ़ाना पुलिस टीम को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बावरिया गैंग का एक सक्रिय बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मेरठ-करनाल हाईवे से बुढ़ाना की तरफ आने वाला है, जिसके पास अवैध असलहा भी है।
इस सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस टीम ने छंगा होटल (मेरठ-करनाल हाईवे) पर सघन चेकिंग शुरू कर दी।
फिल्मी स्टाइल में भागने की कोशिश
कुछ देर बाद, मेरठ की दिशा से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से बुढ़ाना-कांधला मार्ग की ओर मोड़ा और एचपी गैस गोदाम के पास नहर पटरी के रास्ते से भागने लगा।
पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया। आगे रास्ता बंद होने के कारण बदमाश अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर, पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए ईंख के खेत में घुस गया।
जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
बदमाश द्वारा की गई फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची। इसके बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान पत्तरा उर्फ संतराम उर्फ सुरेश पुत्र चिरंगी निवासी खुशहालपुर पूनम बिहार, थाना मझौला, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है।
आपराधिक इतिहास: 2022 से था वांछित
पुलिस के अनुसार, संतराम उर्फ पत्तरा बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है और एक पेशेवर अपराधी है। उस पर लूट, डकैती, चोरी समेत डेढ़ दर्जन (करीब 18) से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। यह बदमाश वर्ष 2022 से लूट और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में लगातार वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस टीम ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस के साथ-साथ उसकी स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस के उच्चाधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। बुढ़ाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री के नेतृत्व वाली टीम को इस सफलता के लिए सराहा गया। घायल बदमाश से उसके फरार साथियों के बारे में गहन पूछताछ जारी है। पुलिस की कई टीमें फरार अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मुजफ्फरनगर जिले में अपराधियों के खिलाफ यह सख्त अभियान जारी रहेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
