सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को दो देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान आरोपी योगेश कुमार पुत्र ओमेन्द्र निवासी ग्राम हरियाबाँस थाना गागलहेडी को रविदास मन्दिर कस्बा बिहारीगढ़ के सामने फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल देशी .32 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
इसके अलावा इसी थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर आरोपी अनस मलिक पुत्र इमरान निवासी नियर एचबीएच इण्टर कालेज कस्बा व थाना गागलहेड़ी को गणेशपुर हाईवे के सर्विस रोड से धरातल ग्रीन को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल देशी. 32 बोर व तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।