धोखाधड़ी का अनोखा मामला: ‘आशा’ बनकर लाई गई शाहीन से कराई शादी, 70 हजार रुपये हड़पने के बाद गायब
Amroha News: अमरोहा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर धोखाधड़ी का खेल खेला गया। एक गरीब मजदूर पिता से 70 हजार रुपये लेकर ‘आशा’ नाम बताकर बिहार की मुस्लिम युवती शाहीन खातून से उसके बेटे की शादी करा दी गई। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो शिकायत करने पर पीड़ित परिवार से मारपीट की गई और विवाहिता नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिचौलियों का फरेबी जाल
सच्चाई खुलने पर बढ़ी मुश्किलें
शादी के कुछ दिन बाद जब परिवार को पता चला कि लड़की का नाम ‘आशा’ नहीं बल्कि ‘शाहीन खातून’ है और वह बिहार के कटिहार जिले के मिनापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, तो उन्होंने बिचौलियों से शिकायत की। तभी आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और विवाहिता घर में रखी 15 हजार रुपये की नकदी और आभूषण लेकर भाग गई।
दूसरी शादी का नया खुलासा
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि शाहीन को अब आदमपुर क्षेत्र के एक गांव में गैर-संप्रदाय युवक से शादी कराई गई है। यह वही गिरोह है जो सीधे-साधे गरीब लोगों को बहकाकर बिहार की लड़कियों से शादी करा देता है और फिर रुपए व आभूषण लेकर फरार हो जाता है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विनोद व उसकी पत्नी पूजा (निवासी हिमाऊपुर), मनवीर (निवासी पौरारा) तथा शाहीन खातून (निवासी मिनापुर, जिला कटिहार, बिहार) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थाना प्रभारी अतवीर सिंह ने बताया कि जांच जारी है और पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।
दूसरी शिकायत में घरेलू हिंसा का मामला
इसी बीच एक अन्य मामले में महिला से मारपीट करने के आरोप में पति, ससुर और सास पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लठीरा माफी निवासी रामश्री ने बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पहले सोराज से हुई थी और दो बेटे भी हैं। उसका आरोप है कि पति सोराज, ससुर रामफूल और सास ओमवती आए दिन उससे मारपीट करते हैं। 31 अक्टूबर को भी उसके साथ हिंसा की गई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
