मुरादाबाद। दो साल पहले मुरादाबाद के एक यूट्यूबर युवक से लव मैरिज करने वाली ईरान की फैजा ने अपनी ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फैजा ने दावा किया है कि उनकी सास उनके प्राइवेट फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं।
फैजा ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सास उन्हें बार-बार ब्लैकमेल कर रही हैं और उनके पति पर भी दबाव डाल रही हैं। फैजा का कहना है कि इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान हैं और अब पुलिस से सुरक्षा और न्याय की उम्मीद कर रही हैं।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिटी ने भी मामले पर ध्यान देने की बात कही और कहा कि सभी पक्षों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला मुरादाबाद में विवाह और घरेलू विवादों से जुड़े संवेदनशील मामलों की बढ़ती संख्या में एक नया उदाहरण बन गया है, जहां सोशल मीडिया और प्राइवेट फोटो-वीडियो का दुरुपयोग भी शामिल है।
