“नोएडा में अधिवक्ता और अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा!”
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-107 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसके अलावा थाना पुलिस को सेक्टर-42 के पास पुलिस को एक शव मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-107 स्थित सनवर्ड बनालिका नामक सोसायटी में विराट पुत्र उम्र 30 वर्ष रहते थे। वह बृहस्पतिवार की देर रात को अपने घर पर खाना खा रहे थे। इसी समय उनकी तबीयत अचानक खराब हुई तथा उन्हें उपचार के लिए नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
उन्होंने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-42 के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसके पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे शव की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
