शामली। कांधला के एक ईंट भट्टा व्यवसायी ने अपने घर में घुसकर हमला करने और चोरी करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरां में प्रेसवार्ता के दौरान शानू और उनके बेटे आरिफ ने मीडिया को बताया कि 30 अक्टूबर को उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं, तभी कैराना थाना क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी मुबारिक, सादिक, सज्जान, रिजवान और समूल अपने साथ पांच-छह महिलाओं को लेकर घर में घुस आए।
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और नुकीले हथियारों से शटर तोड़कर अंदर घुस गए। शानू ने कहा कि घटना की शिकायत उन्होंने थाना कांधला पुलिस को साक्ष्यों के साथ दी थी, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय केवल तीन लोगों के खिलाफ मनमाफिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और उन्हें शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया।
इसके बावजूद आरोपी दोबारा घर पर हमला करने आए और अलमारी, बक्सा, बेड तोड़ते हुए जेवर और नकदी लूटकर ले गए। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है और उन्होंने आला अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।