िजनौर में सपा नेता के भाई पर डंडों से हमला: शादी से लौटते वक्त तीन युवकों ने की मारपीट
Bijnor News: बिजनौर में बुधवार रात समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन के भाई रागिब हुसैन उर्फ शहजादा पर तीन युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हमलावरों को डंडों से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लौटते समय रास्ते में रोका गया
हमलावरों ने रिजवान पर किया पहला वार
आरोप है कि हमलावरों ने पहले रिजवान पर लाठी-डंडों से हमला किया। जब रागिब हुसैन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी डंडों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। किसी तरह उनके चालक ने गाड़ी भगाकर उन्हें सुरक्षित निकाला।
रागिब ने दर्ज कराई तहरीर
रागिब हुसैन ने घटना के बाद झालू चौकी में रिहान, सलमान और एक अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी। आरोपियों के पक्ष से अधिवक्ता चौकी पहुंच गए, जिससे वहां काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुराने विवाद का नतीजा बताया जा रहा है हमला
सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच करीब एक माह पहले भी विवाद हुआ था, जिसका समझौता नहीं हो सका था। पुलिस ने बताया कि मामले की FIR दर्ज कर ली गई है और गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
