भाभी जी जोड़ी जम नहीं रही, सोशल मीडिया पर आई टिप्पणी पर कर दी पति की हत्या !
मेरठ: मेरठ के अगवानपुर गांव में पांच दिन पहले हुए राहुल हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि राहुल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी अंजलि ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर करवाई थी।
पत्नी ने कहा- जल्दी खत्म करो, साथ रहेंगे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल की पत्नी अंजलि के पड़ोसी युवक अजय से करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। जब राहुल को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी से मारपीट की और इन संबंधों का विरोध किया। अजय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि झगड़ों से परेशान होकर अंजलि ने उसे राहुल की हत्या के लिए उकसाया और कहा कि 'अब उसे खत्म करना होगा, ताकि हम साथ रह सकें।'
तीन गोलियां मारकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर की रात अजय ने योजना के तहत राहुल (उम्र 32 वर्ष) को फोन करके गांव के बाहर नीम के पेड़ के पास बुलाया। मुलाकात के बाद दोनों में तीखी बहस हुई। इसके बाद अजय ने तमंचे से राहुल पर तीन गोलियां दाग दीं। दो गोलियां सीने में और एक पीठ में लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अजय ने शव को झाड़ियों में घसीटकर फेंक दिया और फरार हो गया।
पत्नी अंजलि ने पूरी घटना के बाद रोने-चिल्लाने का नाटक किया। राहुल के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
प्रेमी और पत्नी दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने गुरुवार को फरार चल रहे प्रेमी अजय को नीमका नहर पुल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अजय के बयान के आधार पर पुलिस ने पत्नी अंजलि को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि राहुल ब्याज पर पैसे देने का काम करता था और अपने पिता की इकलौती संतान था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं।
