सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत गांव कैलाशपुर के जंगल में आम के बाग में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कैलाशपुर के जंगल में एक आम के बाग में पेड़ एक 22 वर्षीय युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गागलहेड़ी पुलिस और फोरेनसिक टीम ने जाँच पड़ताल की तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करायी, तो मृतक के पहचान रजत पुत्र विनोद निवासी कैलाशपुर के रूप में हुई।
घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। चर्चा है कि मृतक रजत मासिक रोगी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।