मेरठ में शादी समारोह में हवाई फायरिंग का मुख्य आरोपी हसनैन गिरफ्तार
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने शादी समारोह के पास हवाई फायरिंग की घटना करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 2 नवंबर 2025 की रात थाना सरूरपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा खिवाई में शादी समारोह से कुछ दूरी पर हवाई फायरिंग की सूचना प्राप्त मिली थी। इस संबंध में वादी इस्तेकार पुत्र उमर मौ0 निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर की तहरीर पर मुकदमा अभियुक्तों महाराज पुत्र खान मौ0 निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर तथा दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया था।
जिन्होंने वादी के साथ गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। विवेचना के दौरान धारा 3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त हसनैन को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में तीन अभियुक्त महराज, शान मोहम्मद, आबाद को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
