"मेरठ लालकुर्ती में प्रेमी-प्रेमिका की नोकझोंक पर भीड़ ने युवक को पीटा, मामला सामने आने पर शांत हुई भीड़"
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका के बीच हुई तनातनी में बेचारा प्रेमी भीड़ के हत्थे चढ़ा तो लोगों ने उसको जमकर धुना। राहगीरों ने प्रेमी को मनचला समझा और युवती को छेड़छाड़ के शक में जमकर पीटा। बात में जब पूरा मामला पता चला तो लोगों ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी।
लालकुर्ती थाना क्षेत्र में दोपहर सड़क पर खड़े एक प्रेमी युगल के बीच अनबन हो गई। प्रेमिका ने जब अपने प्रेमी पर चिल्लाना शुरू किया तो राहगीरों ने इसे छेड़छाड़ का मामला समझा और युवक को पकड़ लिया।
युवक द्वारा समझाने पर भी भीड़ ने उसको घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रेमिका वहां से चली गई। इससे भीड़ के हौसले और बढ़ गए। बेचारा युवक बार-बार कहता रहा कि वह युवती को जानता है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।कुछ स्थानीय लोगों ने युवक को भीड़ से छुड़ाया।
बाद में युवक ने युवती को फोन कर घटना की जानकारी दी। युवती ने साफ कहा कि दोनों के बीच केवल नोकझोंक हुई थी और किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की थी। इसके बाद भीड़ शांत हुई और युवक को जाने दिया। थाना लालकुर्ती पुलिस मामले की जांच कर रही है।
