मेरठ। सीसीएस यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र पर चाकू से हमला करने की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी विक्रम मावी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान हिस्ट्रीशीटर अक्षय बैंसला गैंग का सक्रिय सदस्य के रूप में हुई है।
घटना के बाद यूनिवर्सिटी में दहशत का माहौल बना हुआ था। अब इस मामले से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विक्रम मावी छत पर चढ़कर अवैध पिस्टल से फायरिंग करता और अपने साथियों के साथ नशे में झूमता नजर आ रहा है।
पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार, विक्रम मावी के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, धमकी और मारपीट शामिल हैं। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर अभी तक कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।