प्यार में धोखा: शादी का झांसा देकर 6 महीने तक बलात्कार, इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के तीतावी थाना क्षेत्र के गांव जसोई से एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने मामा के गांव किरठल, बागपत निवासी एक युवक साहिब पुत्र गुलाब पर शादी का झांसा देकर छह महीने तक लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
युवती ने बताया कि साहिब ने उसे मुजफ्फरनगर के एक होटल और फिर सोनीपत ले जाकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए और हर बार यही कहता रहा कि वह उससे शादी करेगा। जब उसके घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस उसे बरामद कर वापस लाई, तो आरोपी ने उसे धमकाया और अपने पक्ष में बयान देने को मजबूर किया।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि उसके पक्ष में बयान देने के बावजूद आरोपी ने अब तक शादी नहीं की और अब वह और उसके पिता दोनों शादी से इनकार कर रहे हैं। युवती ने आरोप लगाया कि उसने आरोपी के खिलाफ थाने, सीओ और एसएसपी कार्यालय में शिकायतें की हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टा उसे ही डांट रही है।
इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर, पीड़िता ने जनपद बागपत के आरोपी साहिब के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने चेतावनी दी है कि यदि उसे जल्द इंसाफ नहीं मिला, तो वह एसएसपी कार्यालय पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह कर लेगी। पीड़िता ने भावुक होकर बताया कि उसकी माँ भी उसे छोड़कर चली गई है और अब वह अपनी चार छोटी बहनों के साथ अकेली रहती है।
