सहारनपुर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित मेगा ईवेन्ट ‘अनंता’ कार्यक्रम में जनपद की 50 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित कार्यकम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग, क्रीड़ा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पंचायत राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास विभाग, कृषि विभाग से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 5-5 महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्य को बताते हुए महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा सखी-वन स्टॉप सेन्टर योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान कराया गया।
कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.शिवांका गौड़, जिला पंचायत राज विभाग से देव भास्कर पाण्डेय व जिला प्रोबेशन विभाग का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहा।