राजद ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा सटाया’, औरंगाबाद की रैली में गरजे पीएम मोदी — कहा, एनडीए की जीत अब तय!
Bihaar News: औरंगाबाद के देव मोड़ पर शुक्रवार को हुई चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनुसूचित समाज के प्रदेश अध्यक्ष को राजद ने अपमानित किया है। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “राजद ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा सटाया और फिर अपने नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को वही सीटें दी गईं, जो राजद बीस साल से नहीं जीत पाई है।
‘राजद नौकरी नहीं, रंगदारी सिखा रही है-मोदी
‘जमीन के बदले नौकरी घोटाले’ पर निशाना
मोदी ने कहा कि राजद के नेता आज भी उन मामलों में जमानत पर हैं, जिनमें जमीन के बदले नौकरी घोटाले के आरोप लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि “जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं, वे बिहार के युवाओं को नौकरी क्या देंगे?” मोदी ने कहा कि पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग एनडीए की ऐतिहासिक जीत का संकेत है, और विपक्ष पहले ही अपनी हार का बहाना ढूंढने में लग गया है।
‘महिलाओं का सम्मान और किसानों का सशक्तिकरण एनडीए की प्राथमिकता’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए एनडीए सरकार ने कई कदम उठाए हैं - पंचायत चुनावों में 50% और नौकरियों में 35% आरक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 40 लाख बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये जमा किए गए हैं, और रोजगार के लिए 2 लाख रुपये तक का सहयोग भी मिलेगा। किसानों के लिए मोदी ने घोषणा की कि अगली सरकार में सम्मान राशि में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी -यानी हर किसान को सालाना 9,000 रुपये मिलेंगे।
‘मैं जो कहता हूं, वही करता हूं’ - मोदी का वादा दोहराया
एम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने हर वादे को पूरा किया -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, आर्थिक रूप से कमजोर अगड़े वर्ग को 10% आरक्षण दिया और बिहार के 60 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए। उन्होंने कहा, “हमने घर-घर बिजली पहुंचाई, किसानों को सम्मान निधि दी और अब फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाना है ताकि विकास की यह रफ्तार जारी रहे।”
