मुजफ्फरनगर में नौकरी के नाम पर ठगी: नगर पालिका में सफाईकर्मी पद दिलाने के बदले ₹1.05 लाख हड़पे, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
पीड़ित अभिषेक ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि नीरज बिड़ला, जो आबकारी क्षेत्र का रहने वाला है, उसने उसे नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ₹1,05,000 ले लिए गए।
पीड़ित अभिषेक का आरोप है कि पैसे लेने के बाद उसे नगर पालिका में 14 महीने तक सफाई कर्मचारी के पद पर रखकर मुफ्त में काम भी कराया गया। उससे सरकारी अस्पताल से लेकर रुड़की चुंगी तक सफाई और यहाँ तक कि ट्रैक्टर चलाने का काम भी लिया गया।
अभिषेक ने बताया कि 14 महीने काम करने के बावजूद उसे उसका एक भी वेतन नहीं मिला और न ही नीरज बिड़ला उसके पैसे वापस कर रहा है। यह मामला वर्ष 2023 से चल रहा है।
अभिषेक ने जानकारी दी कि वह पहले भी अपनी चौकी, थाना, कोतवाली, सीओ सिटी और एसएसपी कार्यालय में इस मामले को लेकर शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित ने दावा किया कि उसके पास नीरज बिड़ला के साथ बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग (कॉल रिकॉर्डिंग) भी मौजूद है, जो वायरल हुई हैं और उसके आरोपों को साबित करती हैं।
पीड़ित ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और सीओ सिटी साहब को जांच के लिए बोला है, लेकिन उसे अभी भी लग रहा है कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाएगी और वह बहुत परेशान हो चुका है। पीड़ित युवक ने एसएसपी से नीरज बिड़ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उसके पैसे वापस मिल सकें।
