शामली: सड़कों के निर्माण के कारण शहर में भीषण जाम, वाहन चालकों और किसानों की घंटों मुश्किल
शामली। शुक्रवार को शहर में भीषण जाम लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जाम में भैंसा बग्गी में गन्ना लेकर पहुंचे किसान भी फंसे रहे। घंटों जाम के कारण रास्ता न मिलने से किसानों के साथ साथ पालतु पशु भी परेशान नजर आये। जाम को खुलवाने के लिए ट्रेफिक पुलिस नदारद मिली।
शुक्रवार को शहर में वाहनों का भीषण जाम लग गया। जाम में फंसे वाहन चालक घंटों निकलने का रास्ता तलाशते रहे, लेकिन जाम का झाम इस कदर था कि निकलने का रास्ता नही मिला। जाम का मुख्य कारण शहर के हनुमान रोड पर नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही सडकों का निर्माण था। जिस कारण हनुमान रोड, अस्पताल रोड से जाने वाले वाहन चालकों के लिए रास्ता बंद कर दिया गया था और वह शहर के वर्मा मार्किट के बाहर आकर फंस जाते थे।
आसपास के लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा शहर के हनुमान रोड पर सडकों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसको रात्रि के समय कम आवाजाही में भी किया जा सकता था, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से दुकानदारों और आम नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। जाम लगने से शहर के वर्मा मार्किट, वीवी इंटर कालेज रोड, शिव चौक, भिक्की मोड, धीमानपुरा आदि स्थानों पर वाहनों की लंबी लंबी लाईने लगी रही। जाम से निजात पाने के लिए लोगों ने गली मोहल्लों और बाजारों से होकर निकलना मुनासिब समझा।
