शामली। गुरूवार को शहर के बीएसएम स्कूल में यातायात जागरूकता माह के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यातायात की आदतें विकसित करना था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह तथा उप प्रधानाचार्या आशु पंडित ने मुख्य अतिथियों ट्रेफिक इंचार्ज एसआई लाल विराट भारद्वाज, ट्रैफिक एसआई सुखविंदर सिंह, और एसआई चरण सिंह का स्वागत किया। लाल विराट भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा की पहली शर्त है। उन्होंने छात्रों को बताया कि तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के ड्राइव करना और लाल बत्ती पार करना जीवन को जोखिम में डालने जैसा है।
उन्होंने लाल बत्ती पर रुके, हरी बत्ती पर चलें और पीली बत्ती पर तैयार रहें का संदेश देते हुए कहा कि छोटे-छोटे नियम बड़े हादसों से बचा सकते हैं। चरण सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के व्यावहारिक नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बस या ट्रेन से उतरते समय पीछे मुंह न करें, सड़क पार करते समय सावधानी बरतें, साइकिल हमेशा बाईं ओर चलाएं और चलते वाहन की खिड़की से बाहर न झांकें। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन केवल कानून का डर नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार है।