नन्दबाबा दुग्ध मिशन: शामली में ई-लॉटरी से 28 लाभार्थियों का चयन, नस्ल सुधार पर जोर
शामली। शामली जिले में मुख्यमंत्री स्वदेशी गो सर्वधन योजना के अंतर्गत 'नन्दबाबा दुग्ध मिशन' को गति देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। दिनांक 6 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया।
इन चयनित लाभार्थियों द्वारा स्वदेशी नस्ल की गिर, थारपारकर, साहीवाल और हरियाणा नस्ल की गायों को इकाई स्थापित करने के लिए चुना गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी नस्ल सुधार करना और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
इस अवसर पर विवेक वर्मा (उप दुग्धशाला विकास मंडल स्तरीय), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रभानु कश्यप, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार, अशोक कुमार (दुग्ध इंस्पेक्टर शामली) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
