शामली में किन्नर प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए रसोईया ने 61 लाख की चोरी,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शामली। शामली पुलिस ने एक चौंकाने वाले चोरी के मामले का खुलासा किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड पर रहने वाले एक किन्नर के घर से हुई 61 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहरी चोर नहीं, बल्कि उनके घर में काम करने वाला उनका रसोइया ही निकला।
पुलिस ने आरोपी रसोइए गौरव को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 38 तोले सोने के आभूषण और 5 लाख रुपये की नगदी सहित चोरी के शत-प्रतिशत माल को बरामद कर लिया है, जिसकी कुल कीमत करीब 61 लाख रुपये है।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि गौशाला रोड निवासी अजीम किन्नर के घर गत 20 अक्टूबर को चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में पहले शकील किन्नर (अजीम के साथी) मुकदमा दर्ज नहीं करा रहे थे, लेकिन पुलिस के कहने पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच में पुलिस ने पाया कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके घर में सहारनपुर के बंदरजुड़ा निवासी गौरव नाम का युवक था, जो उनके यहां रसोइए का काम करता था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी गौरव ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका किन्नरों के समूह में ही एक किन्नर से प्रेम संबंध था। वह अपनी किन्नर प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने के लिए पैसों की तलाश में था। उसे पता था कि घर में काफी नगदी और सोने के जेवरात रखे हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने माल कहीं छिपा रखा था और वह उसे बेच नहीं पाया था। पुलिस ने गौरव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बंदरजूटटा थाना देवबंद, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
