शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शामली को सौंपा। ज्ञापन में स्थानीय निकायों के संविदा व आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और वाल्मीकि बारात घर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को 20 हजार मासिक वेतन एवं दीपावली बोनस 5 हजार देने की घोषणा के बावजूद भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही संविदा सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण, छठे व सातवें वेतनमान का लाभ, 5 लाख जीवन बीमा व
20 लाख रूपये दुर्घटना बीमा कराए जाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त मोहल्ला पंसारियान स्थित वाल्मीकि बारात घर को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने की भी मांग की गई, जिसे पूर्व मंत्री हुकुम सिंह की विधायक निधि से वाल्मीकि समाज की बेटियों के विवाह हेतु बनवाया गया था।
प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंच ने मलिन बस्तियों में स्ट्रीट लाइट, पाइपलाइन, विद्युत खंभे और सड़कों के निर्माण कार्य कराने की भी मांग रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में अरविंद झंझोट, नंदू प्रसाद वाल्मीकि, अरुण झंझोट, मुकेश वाल्मीकि, विशाल कुमार, अनिल वाल्मीकि, ममता देवी व राजेश देवी आदि शामिल रहे।