शामली। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नंदबाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान वर्ष 2025-26 के लिए जनपद के लक्ष्य के अनुसार 14 महिला एवं 14 पुरुष सहित कुल 28 लाभार्थियों का चयन किया गया।
चयनित लाभार्थी स्वदेशी नस्लों गिर, थारपारकर, साहीवाल और हरियाणा की गायों की इकाई स्थापित करेंगे। इस योजना का उद्देश्य स्वदेशी नस्लों के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आय में वृद्धि करना है। सीडीओ ने बताया कि योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और नस्ल सुधार के माध्यम से दुग्ध गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होने सभी चयनित लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि वे इस योजना के माध्यम से स्वदेशी गोपालन को बढ़ावा देकर प्रदेश की दुग्ध क्रांति में योगदान दें। इस अवसर पर विवेक वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रभानु कश्यप, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार तथा दुग्ध निरीक्षक अशोक कुमार उपस्थित रहे।