शामली। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर 21 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी कासिम ने अपने ही पड़ोसी के घर में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की गई संपत्ति में 10 तोले सोना, 10,000 रुपये नकदी और ढाई किलो चांदी के जेवरात शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 अक्टूबर को शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली में हुई थी। पीड़ित बबलु राणा के बंद मकान में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोसी कासिम को आरोपी के रूप में पकड़ा।
गिरफ्तार कासिम के पास से चोरी की गई पूरी संपत्ति बरामद कर ली गई। आरोपी ने चोरी करने के बाद खुद को छुपाने के लिए एक फैक्ट्री में नौकरी करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर सभी आभूषण और नगदी की 100 प्रतिशत रिकवरी की।
एसपी शामली एमपी सिंह ने बताया कि कांधला पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कासिम पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और यह उसकी शातिरता को दर्शाता है।