इंटर्नशिप के लिए उत्तराखंड आई ओडिशा की सृष्टि हुई लापता- हत्या के बाद नदी में शव फेंकने की आशंका
Uttarkhand News: ओडिशा की 23 वर्षीय युवती सृष्टि शर्मा, जो महिंद्रा एंड महिंद्रा में इंटर्नशिप के लिए छह माह पूर्व उत्तराखंड आई थी, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह लालपुर में कामेश्वर सिंह के मकान पर किराए पर रह रही थी। मंगलवार को इंटर्नशिप पूरी कर प्रमाणपत्र लेने के बाद वह अपने कमरे पर लौटी थी। अगले दिन उसकी ट्रेन दिल्ली से इंदौर के लिए थी, लेकिन तब से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है और परिवार उससे संपर्क नहीं कर पा रहा है।
मकान मालिक का बेटा पूछताछ में परिवार ने जताया हत्या का संदेह
CCTV में दिखे दो युवक, बाइक पर कंबल में लिपटा शव जैसा कुछ -पुलिस हरकत में आई
CCTV फुटेज में दो युवक बाइक पर दिखाई दिए, जिनके पास एक कंबल में लिपटा हुआ बड़ा सामान था। यह देखकर परिजनों को आशंका हुई कि युवती के साथ कोई अनहोनी हुई है। तुरंत ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
हत्या कर बोरे में बांधकर नदी में फेंकने की आशंका पुलिस जुटी शव की तलाश में
पुलिस पूछताछ में प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि युवती की हत्या कर उसका शव बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने नदी किनारे तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है जिसमें हत्या, छेड़छाड़ या जबरन गायब करने जैसे सभी कोणों पर बारीकी से पड़ताल हो रही है।
