बिहार चुनाव में गिरिराज सिंह का विवादित बयान: गड़बड़ी होगी तो बुर्का उठाना पड़ेगा; बूथों पर बढ़ी निगरानी
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए। उन्होंने कहा कि यदि मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी करता पाया गया, तो “बुर्का उठाना पड़ेगा।” उनका यह बयान मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और पहचान की पुष्टि को लेकर था, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
फर्जी वोटिंग की आशंका पर उठाया कदम
शरिया और कानून को लेकर दिया राजनीतिक बयान
अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां “शरिया कानून” नहीं चलता और न ही तेजस्वी यादव सरकार आने पर ऐसा कोई कानून लागू हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में सब कुछ चुनाव आयोग के नियमों के तहत होता है और हर नागरिक को इन नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सुरक्षा और पहचान की प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है, बल्कि आवश्यक कदम है।
पहचान की प्रक्रिया पर दिया तर्क
गिरिराज सिंह ने अपने बयान को मजबूती देने के लिए उदाहरण देते हुए कहा कि हवाई अड्डों पर, आधार कार्ड बनवाते समय और सरकारी सेवाओं का लाभ लेते समय भी पहचान की जांच में बुर्का हटाना पड़ता है। ऐसे में चुनाव के दौरान इस प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सब केवल चुनाव की शुचिता बनाए रखने के लिए किया जा रहा है, न कि किसी धर्म या समुदाय पर सवाल उठाने के लिए।
पैतृक गांव में किया मतदान, बूथ व्यवस्था से संतुष्ट दिखे
गिरिराज सिंह ने मतदान से पहले अपने पैतृक गांव बड़हिया में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने बूथ की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन इस बार काफी बेहतर है तथा लोग निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं। उनके बयान के बाद इलाके में चर्चा तेज है, लेकिन मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही।
