बिहार में ऐतिहासिक मतदान: 64.69% वोटिंग ने बनाया नया रिकॉर्ड, डिप्टी CM के काफिले पर हमले से गरमाया सियासी माहौल
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को 64.69% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के चुनावी इतिहास में रिकॉर्ड स्तर पर है। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक यह 1952 के बाद अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है।
पटना के शहरी इलाकों में उत्साह कम
2020 और 2024 से बेहतर प्रदर्शन
2020 के विधानसभा चुनाव (57.29%) और 2024 के लोकसभा चुनाव (56.28%) की तुलना में इस बार 7-8 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया। इनमें 102 सामान्य सीटें और 19 अनुसूचित जाति आरक्षित सीटें शामिल हैं।
RJD-BJP में आरोप-प्रत्यारोप
लखीसराय में भाजपा प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव और गोबर फेंकने का आरोप सामने आया है। सिन्हा ने कहा कि राजद समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हमला किया। उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विशेष बल की तैनाती की मांग की। वहीं, राजद एमएलसी अजय कुमार के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। अजय कुमार ने सिन्हा पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया, जबकि सिन्हा ने पलटवार करते हुए उन्हें “असफल नेता और नशे में धुत व्यक्ति” कहा।
सारण में CPM उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला
सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान महागठबंधन के CPM उम्मीदवार डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस हमले में उनकी एसयूवी के शीशे टूट गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की बताई जा रही है।
विदेशी पर्यवेक्षकों ने की सराहना
इस बार सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी ने नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की। इसके साथ ही, छह देशों के 16 विदेशी प्रतिनिधियों ने बिहार का दौरा किया और कहा कि “बिहार का चुनाव प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है।”
11 नवंबर को फिर होगा मतदान
पहले चरण के बाद अब चुनावी जंग और तेज हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसी बड़ी हस्तियों की लगातार रैलियां जारी हैं। अब सभी दल दूसरे चरण (11 नवंबर) के मतदान के लिए जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रहे हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
