बिहार चुनाव में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई: 7500 लीटर अवैध शराब बरामद, 209 तस्कर गिरफ्तार
Bihar Election Liquor Seized: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चलते सीमाई क्षेत्रों में बढ़ाई गई सतर्कता का बड़ा असर देखने को मिला है। यूपी से बिहार ले जाई जा रही लगभग 7,409 लीटर अवैध शराब सुरक्षा बलों ने जब्त कर ली। चुनाव के दौरान शराब की सप्लाई रोकने के लिए की गई इस कार्रवाई में 209 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 197 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई चुनाव प्रभावित क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की पुष्टि करती है।
मादक पदार्थों की तस्करी पर भी लगा बड़ा ब्रेक
524 किमी लंबी यूपी–बिहार सीमा पर कड़ी निगरानी
आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा से लगे 7 जिलों देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, चंदौली, बलिया और सोनभद्र में 40 थानों की लगभग 524 किमी लंबी सीमा फैली हुई है। चुनाव के पहले चरण में बिहार से सटी 15 विधानसभा सीटों पर मतदान था, जिसके चलते सीमा पर निगरानी और सख्त की गई थी। दोनों राज्यों की पुलिस ने समन्वय बढ़ाते हुए नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
94 नाका-बैरियर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती
सब-हेडिंग: मिरर चेकपोस्ट, CCTV चेकपोस्ट और PAC की तैनाती से मजबूत हुई सीमा सुरक्षा
बिहार चुनाव को देखते हुए यूपी के सीमावर्ती जिलों में कुल 94 नाका-बैरियर स्थापित किए गए हैं, जिनमें 51 मिरर चेकपोस्ट और 45 CCTV सुसज्जित चेकपोस्ट शामिल हैं। इन पर 188 उपनिरीक्षक, 187 मुख्य आरक्षी और 227 आरक्षी तैनात किए गए हैं। साथ ही 40 कंपनी PAC भी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों के साथ लगाई गई है, जिससे किसी भी अवैध गतिविधि को चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने से पहले ही रोका जा सके।
